Jaam Tham Le

S D Burman, Sahir Ludhianvi

जाम थाम ले, जाम थाम ले
सोचते ही सोचते ना बीते सारी रात
जाम थाम ले, जाम थाम ले
सोचते ही सोचते ना बीते सारी रात
जाम थाम ले

साज के आई है शीशे की परी
ढूढ़ के लाई है दिलो की खुशी
साज के आई है शीशे की परी
ढूढ़ के लाई है दिलो की खुशी
जन्नत से कुदरत ने भेजा तेरे लिए इनाम
जन्नत से कुदरत ने भेजा तेरे लिए इनाम
दुनिया के हर दुख का दारू एक सुनहरी जाम
जाम थाम ले, जाम थाम ले
सोचते ही सोचते ना बीते सारी रात
जाम थाम ले

सुबह दूर है रत की कसम
दिल की मन ले मेरे सनम
सुबह दूर है रत की कसम
दिल की मान ले मेरे सनम
मस्ती की इन घड़ियो मे क्या सोच समझ का कम
मस्ती की इन घड़ियो मे क्या सोच समझ का कम
ज़ुल्फो के साए मे नडा कर भी ले आराम
जाम थाम ले, जाम थाम ले
सोचते ही सोचते ना बीते सारी रात
जाम थाम ले

Curiosités sur la chanson Jaam Tham Le de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Jaam Tham Le” de शमशाद बेगम?
La chanson “Jaam Tham Le” de शमशाद बेगम a été composée par S D Burman, Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music