Jab Tak Sansar Rahe Ho Ji

Indeewar

जब तक संसार रहे ओ जी तेरा मेरा प्यार रहे
जब तक संसार रहे ओ जी तेरा मेरा प्यार रहे

आँखों में तुझको छुपा लूँ मैं तन मन ये तुझपे लुटा दू मैं
आँखों में तुझको छुपा लूँ मैं तन मन ये तुझपे लुटा दू मैं
मन के बहते दीपों में साजन जीवन की कोमल बहार रहे
ओ जी तेरा मेरा प्यार रहे
जब तक संसार रहे हो जी तेरा मेरा प्यार रहे

मन तेरा बेहलाती जाऊँ मैं गीत तेरे गाती जाउँ
मन तेरा बेहलाती जाऊँ मैं गीत तेरे गाती जाउँ
बादल की सीमा में जब तक साजन
बूंदों का एक भी तार रहे ओ जी तेरा मेरा प्यार रहे
जब तक संसार रहे हो जी तेरा मेरा प्यार रहे

जीते जी साथ न छोंड़ू मैं कदमों पे तेरे दम तोड़ू मैं
जीते जी साथ न छोंड़ू मैं कदमों पे तेरे दम तोड़ू मैं
तेरे अरमानों पर साजन हर सांस मेरा बलिहारी रहे
ओ जी तेरा मेरा प्यार रहे
जब तक संसार रहे हो जी तेरा मेरा प्यार रहे

Curiosités sur la chanson Jab Tak Sansar Rahe Ho Ji de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Jab Tak Sansar Rahe Ho Ji” de शमशाद बेगम?
La chanson “Jab Tak Sansar Rahe Ho Ji” de शमशाद बेगम a été composée par Indeewar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music