La De Mohe Balma Aasmani Churiyan

Shakeel Badayuni, Ghulam Mohammed

ला दे मोहे बालमा
आसमानी चूड़ियाँ
जी आसमानी चूड़ियाँ हो हो
दिल को मेरे भाये ना
ये पुरानी चूड़ियाँ
जी ये पुरानी चूड़ियाँ
ला दे मोहे बालमा
आसमानी छोड़ियाँ हो हो
दिल को मेरे भाये ना
ये पुरानी चूड़ियाँ
जी ये पुरानी चूड़ियाँ

अजी भर के नज़र देख लो इधर
चूड़ियाँ की तुम करो ना फिकर
भूल न जाना दिल को लेकर
घायल मन है ज़ख़्मी जिगर
जब से लड़ी तुमसे नज़र
हम हैं उधर तुम हो जिधर
आओ जी कर लें मिल के गुज़र
दुनिया को होना मगर
तेरे मेरे दिल की खबर
तेरे लिए लाऊँगा
मनलुभानी चूड़ियां
जी मन लुभानी चूड़ियाँ

ला दे मोहे बालमा
आसमानी चूड़ियाँ हो हो
दिल को मेरे भाये ना
ये पुरानी चूड़ियाँ
जी ये पुरानी चूड़ियाँ

भोले पिया मेरा जिया तूने लिया है
भोले पिया मेरा जिया तूने लिया है

अजी तुमने हमें हमने तुम्हे
तुम्हे प्यार किया है हे हे
तुमने हमें हमने तुम्हे
प्यार किया है

तुम्हें छोड़ के बालम जायेंगे न हम
खाए हुए हैं प्यार की क़सम
रोयेगा न दिल खाएँगे न ग़म
कोई न होगा दिल पे सितम
तुम ही पिया तुम ही सनम
रखना मेरी लाज शर्म
तेरे ही दम पे है मेरा दम
लागि हो देखो न काम
साथ मिलके झूम छमाछम
दे दे मुझे प्यार की
तू निशानी चूड़ियाँ
जी तू निशानी चूड़ियाँ

ला दे मोहे बालमा
आसमानी चूड़ियाँ
जी आसमानी चूड़ियाँ हो हो
दिल को मेरे भाये ना
ये पुरानी चूड़ियाँ
जी ये पुरानी चूड़ियाँ है

हाँ हाँ तेरे लिए लाऊँगा
मन लुभानी चूड़ियाँ
जी मन लुभानी चूड़ियाँ

Curiosités sur la chanson La De Mohe Balma Aasmani Churiyan de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “La De Mohe Balma Aasmani Churiyan” de शमशाद बेगम?
La chanson “La De Mohe Balma Aasmani Churiyan” de शमशाद बेगम a été composée par Shakeel Badayuni, Ghulam Mohammed.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music