Le Chal Wahan Piya

Rajendra Krishan

ले चल वाहा पिया जहा तेरा मेरा जिया
मिल मिल के हँसे, हंस हंस के मिले
ना मैं तुझसे जुदा
ना तुम मुझसे जुदा
एक साथ रहे कली दिल की खिले
ले चल वाहा पिया जहा तेरा मेरा जिया
मिल मिल के हँसे, हंस हंस के मिले
ओ ओ ओ ओ ओ ओ

कभी गले से लगाऊ तुझे मैं
कभी बाहो मे उठाए मुझे तू
कभी गले से लगाऊ तुझे मैं
कभी बाहो मे उठाए मुझे तू
मेरी चाहत हो तेरी अँखियाँ मे
मेरे तन मन मे तेरी हो खुश्बू
हम खुश तुमसे तुम खुश हमसे
आपस मे कभी शिकवे ना गीले
ले चल वाहा पिया जहा तेरा मेरा जिया
मिल मिल के हँसे, हंस हंस के मिले

तुम भी हमारे बनो
हम भी तुम्हारे बने
आँख इशारा करे, दिल के सहारे बने
तुम भी हमारे बनो
हम भी तुम्हारे बने
आँख इशारा करे, दिल के सहारे बने
दिन रात जवा, ऐसा हो समा
फिर खूब मिले उलफत के सिले
ले चल वाहा पिया जहा तेरा मेरा जिया
मिल मिल के हँसे, हंस हंस के मिले
ना मैं तुझसे जुदा
ना तुम मुझसे जुदा
एक साथ रहे कली दिल की खिले

Curiosités sur la chanson Le Chal Wahan Piya de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Le Chal Wahan Piya” de शमशाद बेगम?
La chanson “Le Chal Wahan Piya” de शमशाद बेगम a été composée par Rajendra Krishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music