Mere Piya Gaye Rangoon [Revival]

C Ramchandra, Rajinder Krishnan

मेरे पिया हो मेरे पिया गये रंगून
किया है वहाँ से टेलीफ़ून
तुम्हारी याद सताती है तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है
मेरे पिया गये रंगून किया है वहाँ से टेलीफ़ून
तुम्हारी याद सताती है तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

हम छोड़ के हिन्दुस्तान बहुत पछताये
बहुत पछताये
हम छोड़ के हिन्दुस्तान बहुत पछताये
बहुत पछताये
हुई भूल जो तुमको साथ ना लेकर आये
हुई भूल जो तुमको साथ ना लेकर आये
हम बर्मा की गलियों मैं और तुम हो देहरादून
तुम्हारी याद सताती है तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरे पिया गये रंगून किया है वहाँ से टेलीफ़ून
तुम्हारी याद सताती है तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरी भूख प्यास भी खो गये गम के मारे गम के मारे
मेरी भूख प्यास भी खो गये गम के मारे गम के मारे
मैं अधमुई सी हो गई ग़म के मारे
मैं अधमुई सी हो गई ग़म के मारे
तुम बिन, साजन, जनवरी फ़रवरी बन गये मई और जून
तुम्हारी याद सताती है तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरे पिया गये रंगून किया है वहाँ से टेलीफ़ून
तुम्हारी याद सताती है तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

अजी तुमसे बिछड़के हो गये हम सन्यासी हम सन्यासी
अजी तुमसे बिछड़के
तुमसे बिछड़के हो गये हम सन्यासी हम सन्यासी
खा लेते हैं जो मिल जाये रूखी सूखी बासी
खा लेते हैं जो मिल जाये रूखी सूखी बासी
अजी लूंगी बाँध, के करें गुज़ारा भूल गये पतलून
तुम्हारी याद सताती है तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

मेरे पिया गये रंगून किया है वहाँ से टेलीफ़ून
तुम्हारी याद सताती है तुम्हारी याद सताती है
जिया में आग लगाती है

Curiosités sur la chanson Mere Piya Gaye Rangoon [Revival] de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Mere Piya Gaye Rangoon [Revival]” de शमशाद बेगम?
La chanson “Mere Piya Gaye Rangoon [Revival]” de शमशाद बेगम a été composée par C Ramchandra, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music