Meri Phool Bagiya Mein Aai Hai

Manohar Lal Khanna

मेरी फूल बगिया में
आई है फूलो वाली
मेरी फूल बगिया में
आई है फूलो वाली
जरा संभल संभल के
जरा संभल संभल के रहना
कोई देख न ले वान माली
ओ फूलो वाली
जरा संभल संभल के रहना
कोई देख न ले वान माली
ओ फूलो वाली
मेरी बगिया में आई है
आई है फूलो वाली
आई है फूलो वाली
ओढ़ दुआपट्टवा घूँघट
में चुप जाउंगी
घूँघट में चुप जाउंगी
चंदा को सरमौंगी
ओ तोसे नजर न मिलाउंगी
जिया तरसौंगी
ओ तोसे नजर न मिलाउंगी
जिया तरसौंगी
देखने वाले ओ देख ही लेंगे
दिल में तेरे आन बसेंगे
छुई मुई की डाली ओ फूलो वाली
छुई मुई की डाली ओ फूलो वाली
मेरी बगिया में आई है
आई है फूलो वाली

देखने वालों की नजरो को
मैं बहकौंगी
मुस्कुराती हुई कलियो में
समा जाउंगी
ह लख तुम परदा करो
चुप न सकोगी गोरी
तदने वाले कयामत की
नज़र रखते हैं
जरा बचके संभल के
जरा संभल संभल के
छुई मुई की डाली ओ फूलो वाली
छुई मुई की डाली ओ फूलो वाली
मेरी बगिया में आई है
आई है फूलो वाली

पवन पंख पे बैठ के
आगर मैं उड़ जौ
पवन पंख पे बैठ के
आगर मैं उड़ जौ
गगन में उड़ जौ
गन में उड़ जौ

Curiosités sur la chanson Meri Phool Bagiya Mein Aai Hai de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Meri Phool Bagiya Mein Aai Hai” de शमशाद बेगम?
La chanson “Meri Phool Bagiya Mein Aai Hai” de शमशाद बेगम a été composée par Manohar Lal Khanna.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music