Sari Duniya Ke Sartaj

Ishwar Chandra Kapoor

सारी दुनिया के सरताज
तेरा अमर रहेगा राज़
सारी दुनिया के सरताज
तेरा अमर रहेगा राज़

ज़ंजीरो में थी माता
और चारों और निराशा
ज़ंजीरो में थी माता
और चारों और निराशा
तेरा जनम हुआ धरती पे
फैली फिर से आशा
तेरा जनम हुआ धरती पे
फैली फिर से आशा
देश हुआ आजाद मगर
न पहना तूने ताज
देश हुआ आजाद मगर
न पहना तूने ताज
तेरा अमर रहेगा राज़

सारी दुनिया के सरताज
तेरा अमर रहेगा राज
सारी दुनिया के सरताज
तेरा अमर रहेगा राज

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
सबको सीधी राह दिखलाई

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
सबको सीधी राह दिखलाई
एक मुर्ख के पागलपन ने
जलती ज्योत बुझाई
जलती ज्योत बुझाई

बच्चा रोए बूढा रोये
बच्चा रोए बूढा रोये
रो रो अपने नैना खोये
हर नर नारी करे पुकार
हाय बापु छोड़ दये मझदार
हाय बापु छोड़ दये मझदार
चीख रहा है हर संसारी
चीख रहा है हर संसारी
सब कुछ लुट गया
सब कुछ लुट गया आज
सब कुछ लुट गया आज
बापू अमर हो तेरा राज

सारी दुनिया के सरताज
तेरा अमर रहेगा राज़
सारी दुनिया के सरताज
तेरा अमर रहेगा राज़

तन का नाता टूट गया
तन का नाता टूट गया
और गूँज रही आवाज़

मैं हूँ अब भी साथ तुम्हारे
पूरा करना काज
ऊँचा करना नाम देश का
चमके ये स्वराज
चमके ये स्वराज
चमके ये स्वराज

चमके ये स्वराज

Curiosités sur la chanson Sari Duniya Ke Sartaj de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Sari Duniya Ke Sartaj” de शमशाद बेगम?
La chanson “Sari Duniya Ke Sartaj” de शमशाद बेगम a été composée par Ishwar Chandra Kapoor.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music