Suno Suno Re Kahani Ek Bahut Purani [Pt.1]

N Dutta, P L Santoshi

सुनो सुनो रे कहानी एक बहुत पुराणी
जिसे कहती थी नानी हो
एक बहुत पुराणी सुनो सुनो रे कहानी

सुनो सुनो रे कहानी एक बहुत पुराणी
जिसे कहती थी नानी हो
एक बहुत पुराणी सुनो सुनो रे कहानी

एक दिन भरी सभा जंगल में
जी जी जी जी जी जी जी
हाथ आया
घोडा आया
हिरण आया ऊंट भी आया
बन्दर आया भालु आया
बिल्ली आयी कुत्ता आया
चुपके से सियार भी आया
जो भी था दुमदार भी आया
तरह तरह के प्राणी

सबने सोचा हम सब जाये
राजा जी करे प्रार्थना
ऐसा हो जंगल में जिसदिन हिंसा ना
मारे कोई किसी को
न कोई खाये मास किसी का
न कोई पिए खून किसी का
न कोई रोके साँस किसी का

एक घाट सब पानी पिए
एक राह सब जाये
इसको कहते है जंगल में
मंगल मिलके मनाये
लेकिन कहने जाये कौन
जो जायेगा देनी होगी उसको हि क़ुरबानी

सुनो रे कहानी एक बहुत पुराणी
जिसे कहती थी नानी हो
एक बहुत पुराणी सुनो सुनो रे कहानी

बिल्ली बोली
शेर की मौसी दुनिआ में कहलाऊ
क्यों न संदेसा तुम लोगो का
मैं ही लेकर जाउ

धन्य है मौसी धन्य है मौसी
धन्य है मौसी
देखो भाई जाती तो हो जाने को
लेकिन राजा कहे जो झपटा
मुझको हि खा जाने को
हम आयेंगे तुमको वहा बचानेको
हम आयेंगे हम आयेंगे
हम आयेंगे
हम आयेंगे
लेकिन हमसे था हुशियार एक बूढ़ा सा सिहार
बोला अपनी बोल फटकारा
बाते है बेकार ये सब बाते है बेकार
बाबा बाते है बेकार
जाओ मोसी कहो शेर से
आज बड़ा त्यौहार है बन में
आज बड़ा त्यौहार
बाबा बाते है बेकार
जिसको चाहो आकर
खालो हर कोई तैयार
बाबा बाते है बेकार
ये सब बाते है बेकार

Curiosités sur la chanson Suno Suno Re Kahani Ek Bahut Purani [Pt.1] de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Suno Suno Re Kahani Ek Bahut Purani [Pt.1]” de शमशाद बेगम?
La chanson “Suno Suno Re Kahani Ek Bahut Purani [Pt.1]” de शमशाद बेगम a été composée par N Dutta, P L Santoshi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music