Tu Mahal Mein Rehnewali

Qamar Jalalabadi

तू महल में रहने वाली
मैं कुटिया में रहने वाला
फिर तेरा मेरा प्यार क्या
फिर तेरा मेरा प्यार क्या
तू आसमान का तारा
तू आसमान का तारा
मई एक जर्रा बेचारा
बता फिर तेरा मेरा प्यार क्या
बता फिर तेरा मेरा प्यार क्या

मेरे दिल में प्यार की आग पिया
हाए लगी रही
मेरे दिल में प्यार की आग पिया
हाए लगी रही
लगी रही लगी रही लगी रही
मैं खोल के खिड़की महल की
हाए खड़ी रही हाए खड़ी रही
तू हस्ती खड़ी उसे पर
तू हस्ती खड़ी उसे पर
मेरी नाव बीच मझदार
बता फिर तेरा मेरा प्यार क्या
फिर तेरा मेरा
फिर तेरा मेरा प्यार क्या

तेरी मीठी मीठी याद
मेरे दिल में आती रही
आती रही आती रही
मेरी भीगी भीगी अँखियो से
निंदिया हाए
जाती रही जाती रही जाती रही
तेरी झूठी है हर बात
तेरी झूठी है हर बात
तू छोड़ गयी मेरा साथ
बता फिर तेरा मेरा प्यार क्या
फिर तेरा मेरा
फिर तेरा मेरा प्यार क्या

जब रिम झिम रिम झिम
जब रिम झिम रिम झिम
बरसा हाए होती रही
होती रही होती रही
मैं सावन में बदलो के संग
मैं रोती रही रोती रही रोटी रही
तू खेल साँझ कर रोती
तू खेल साँझ कर रोती
तेरे आँसू महल के मोती
तेरे आँसू महल के मोती
बता फिर तेरा मेरा प्यार क्या
तू महल में रहने वाली
मैं कुटिया में रहने वाला
फिर तेरा मेरा प्यार क्या
फिर तेरा मेरा प्यार क्या

Curiosités sur la chanson Tu Mahal Mein Rehnewali de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Tu Mahal Mein Rehnewali” de शमशाद बेगम?
La chanson “Tu Mahal Mein Rehnewali” de शमशाद बेगम a été composée par Qamar Jalalabadi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music