Tumhare Angana Ho Tumhare Sapna

Shamshad Begum

तुम्हारे अंगना हो तुम्हारे अंगना
तुम्हारे अंगना हो तुम्हारे अंगना
मोरी पायल बोले रे च्चां च्चां च्चां
तुम्हारे अंगना हो तुम्हारे अंगना
बैरी कजरा बन चलाए
बैरी कजरा बन चलाए
मोरी बिंदिया चमके रे छम छम छम
तुम्हारे अंगना हो तुम्हारे अंगना
तुम्हारे अंगना हो तुम्हारे अंगना

काली काली ने घूँघट खोला
काली काली ने घूँघट खोला
देखो रंगीली रुत आ गयी सखी
देखो रंगीली रुत आ गयी
डाली डाली कोयल गये
गीत राशीले पिया गा गयी सखी
देखो रंगीली रुत आ गयी
पवन रंगीला रस रचाए
पवन रंगीला रस रचाए
भंवरो ने च्छेदा मधुर सरगम
तुम्हारे अंगना हो तुम्हारे अंगना
मोरी पायल बोले रे च्चां च्चां च्चां
तुम्हारे अंगना हो तुम्हारे अंगना

बरसे बदरिया सुन रे सवारिया
पपिहा पिया पिया बोले
बरसे बदरिया सुन रे सवारिया
पपिहा पिया पिया बोले
बीजरी चमक रही पायल झणक रही
बीजरी चमक रही पायल झणक रही
बलमा जिया जिया डोले
ओ हो भीगी चुनरिया मॅन घभराए
भीगी चुनरिया मॅन घभराए
कैसे अओ सजना लगे रे शरम
तुम्हारे अंगना हो तुम्हारे अंगना
मोरी पायल बोले रे च्चां च्चां च्चां
तुम्हारे अंगना हो तुम्हारे अंगना.

Curiosités sur la chanson Tumhare Angana Ho Tumhare Sapna de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Tumhare Angana Ho Tumhare Sapna” de शमशाद बेगम?
La chanson “Tumhare Angana Ho Tumhare Sapna” de शमशाद बेगम a été composée par Shamshad Begum.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music