Yeh Duniya Roop Ki Chor

Qamar Jalalabadi, S D Burman

यह दुनिया रूप की चोर
यह दुनिया रूप की चोर
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू रे
यह दुनिया रूप की चोर

रास्ते में मिला एक बंगाली
धोती ढीली ढली
रास्ते में मिला एक बंगाली
डरसन का अभिलाषी
वो कहने लगा
वो कहने लगा
जल खाओगे रसगुल्ला खाओ
अम्मी तुम्ही भलो बसी
मैं भलो बसी
मैं क्या जानू अमि तुम्ही
भागी तुम्हारी और
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू
यह दुनिया रूप की चोर
हुई मुलाकात मेरी एक गुजराती से
कहने लगा मुझे सॅरू छे
सॅरू छे कें छे कें छे
मारे ते अँगने एक वॉर आओ जो
मारे ते अँगने एक वॉर आओ जो
मारे ते अँगने एक वॉर आओ जो
मैं क्या जानू आओ जो आओ जो
भागी तुम्हारी और
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू रे
यह दुनिया रूप की चोर
एक मरता साहब आला
आते ही सब गड़बड़ झाला
कभी कहे ऐसा कहे तैसा कहे
चटक चाँदनी इकड़ाई ज़रा इकड़ाई
जी जी आग बाला बची
ज़रा इकड़ाई आज
मैं क्या जानू इकड़ाई तीकड़ाई
भागी तुम्हारी और
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू रे
यह दुनिया रूप की चोर

एक मद्राशि लगा बुलाने
मैं लगी जाने
तो वो लगा गाने
चाकर अपने आदि रुक्माणिए
उन्नुए नदी वंदणे आए
नक्की केड वँडणे
चाकर अपने आदि रुक्माणिए
उन्नुए नदी वंदणे आए
नक्की केड वँडणे
हहे सुनके हो गया
बुखार मुझे
भागी तुम्हारी और
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू रे
यह दुनिया रूप की चोर

रस्ते में मिला एक पंजाबी
कहने लगा तेरी अंखिया गुलाबी
तेरी अंखिया गुलाबी
हो बल्ले बल्ले बल्ले
हो बलिए हो लचिए
हो सोणिये मलाइए
किट्ता आए मैनउ सरबी
हो चुप करके गद्दी विच बह जा
ते रोहेनगी चपेड़ खाएँगी
छाई छाई सुनके और चपले
भागी तुम्हारी और
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू
बचले मुझे बाबू रे
यह दुनिया रूप की चोर

Curiosités sur la chanson Yeh Duniya Roop Ki Chor de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Yeh Duniya Roop Ki Chor” de शमशाद बेगम?
La chanson “Yeh Duniya Roop Ki Chor” de शमशाद बेगम a été composée par Qamar Jalalabadi, S D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music