Yeh Nazar Takti Hai Nishana

Behzad Lucknavi

यह नज़र ताकती है निशाना
कोई भूले से घायल ना हो
यह नज़र ताकती है निशाना
कोई भूले से घायल ना हो
इस से बचकर रहे ये ज़माना
कोई नज़रो पे मायल ना हो
इस से बचकर रहे ये ज़माना
कोई नज़रो पे मायल ना हो

नज़र नहीं है ये है मस्तियो का पैमाना
नज़र नहीं है ये है मस्तियो का पैमाना
इसी के मिलने से होता है कोई दीवाना
इसी के मिलने से होता है कोई दीवाना
इसी नज़र में है हर ज़िन्दगी का अफसाना
इसी नज़र में है हर ज़िन्दगी का अफसाना
यही नज़र को बना देगा सबसे बेगाना
यही नज़र को बना देगा सबसे बेगाना
होश जिस्को हो अपने बचाना
इस नज़र के मुकाबिल ना हो
होश जिस्को हो अपने बचाना
इस नज़र के मुकाबिल ना हो
यह नज़र ताकती है निशाना
कोई भूले से घायल ना हो

यही नज़र तो दो आलम तभा करती है
यही नज़र तो दो आलम तभा करती है
यही नज़र तो हर एक दिल में राह करती है
यही नज़र तो हर एक दिल में राह करती है
यही नज़र तो मिटाने की चाह करती है
यही नज़र तो मिटाने की चाह करती है
ये वार करती है और बेपनाह करती है
ये वॉर करती है और बेपनाह करती है
इस नज़र से नहीं कुछ भी पाना
कोई अपना ही कातिल ना हो
इस नज़र से नहीं कुछ भी पाना
कोई अपना ही कातिल ना हो
यह नज़र ताकती है निशाना
कोई भूले से घायल ना हो

Curiosités sur la chanson Yeh Nazar Takti Hai Nishana de शमशाद बेगम

Qui a composé la chanson “Yeh Nazar Takti Hai Nishana” de शमशाद बेगम?
La chanson “Yeh Nazar Takti Hai Nishana” de शमशाद बेगम a été composée par Behzad Lucknavi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शमशाद बेगम

Autres artistes de Traditional music