Naa Dooja Koi

Arko

ना दूजा कोई
ना दूजा कोई
मैं तां तेरी दीवानी होई
ना दूजा कोई
ना दूजा कोई
मैं तां तेरी दीवानी होई
मेरा देश है ना परदेस
तेरा भेश ही मेरा भेश
तू ही गाँव है तू ही नैया
मैं तो तेरी हो गईयां
मेरा देश है ना परदेस
तेरा भेश ही मेरा भेश
तू ही गाँव है तू ही नैया
मैं तो तेरी हो गईयां

मैं तो खोयी, उसी में खोयी
मैं तो खुद से बेंगानी होई
मैं तो खोयी, उसी में खोयी
मैं उसकी कहानी होई
है पागल मेरा यार
ना मक़सद है ना औज़ार
सीखे ना ये दुनिया दारी
फिर भी उस पे दिल हारि
है पागल मेरा यार
ना मक़सद है ना औज़ार
सीखे ना ये दुनिया दारी
फिर भी उस पे दिल हारि
मैं पहले रोई
हाँ पहले रोई
फिर मैं भी मेरे यार के जैसी होइ
मैं पहले रोई, हाँ पहले रोई
फिर मैं भी मेरे यार के जैसी होइ
हम झूमे बादल पार
और फिर तैरे नदी हज़ार
मैं लेहर बनु वो दरिया
उसका दिल मेरा जरिया
हम झूमे बादल पार
और फिर तैरे नदी हज़ार
मैं लेहर बनु वो दरिया
उसका दिल मेरा जरिया
ना दूजा कोई
ना दूजा कोई
मैं तां तेरी दीवानी होई
ना दूजा कोई
ना दूजा कोई
मैं तां तेरी दीवानी होई

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arko

Autres artistes de Film score