Naino Ne Baandhi [Arko]

Arko Pravo Mukherjee

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ
दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ
अब जैसा भी रास्ता
टूटेगा ना वास्ता
ना रहेगा फासला दरमियाँ
नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
हो मुंसिफ ही मेरा मेरा चोर रे
दिल पे चले ना कोई जोर रे
हा दिल पे चले ना कोई जोर रे
हो ओ खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

हो आजा तेरा दर्श दिखा दे माही
मुझे मेरा अक्स दिखा दे माही
तुझसे जुडी हे सब कहानियां
हो आजा तेरा दर्श दिखा दे माही
मुझे मेरा अक्स दिखा दे माही
तुझसे जुडी हे सब कहानियां

चाहे सौ गर्दिशें हो
पर कोई बैर नहीं
हम दुनिया से लड़ लेंगे
पर तेरे बगैर नहीं
दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ
हमसफ़र हमराज़ तू
जिस्म मैं और सांस तू
रेहना मेरे पास तू यूँ सदा
नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
हां नैनो ने बाँधी कैसी डोर रे
हो मुंसिफ ही मेरा मेरा चोर रे
दिल पे चले ना कोई जोर रे
हां दिल पे चले ना कोई जोर रे
हो खिंचा चला जाये तेरी ओरे रे

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Arko

Autres artistes de Film score