Pyaar Karta Rahunga

Sachin Urmtosh

मेरी नींदो में जाना
तेरे ख्‍वाबो का पहरा
जिसे ढूंढे ये दुनिया
तू मेरा राज वो गहरा
बन कर मोहब्‍बत तुम
मेरी सांसो में चलना
मै तेरे सीने में हर दम
धड़कता रहूंगा

चलेगी सांसे जब तक ये
तुम पे मरता रहूंगा
मै तुमसे प्‍यार
यूं ही करता रहूंगा

चलेगी सांसे जब तक ये
तुम पे मरता रहूंगा
मै तुमसे प्‍यार
यूं ही करता रहूंगा

है खबर है क्‍या तुझे
कौन है मेरा तू
जान कह दूं तुझे
मगर बढकर है इससे तू
इतनी सी दुनिया है मेरी
तू है और बातें तेरी
तू ही मेरा दर्द है
तुझसे है राहत मेरी
हो कर के मेरा तू
मेरे पास ही रहना
मै तेरी परछाई बन कर
हमेशा रहूंगी

चलेगी सांसे जब तक ये
तुम पे मरती रहूंगी
मै तुमसे प्‍यार
यूं ही करती रहूंगी

चलेगी सांसे जब तक ये
तुम पे मरती रहूंगी
मै तुमसे प्‍यार
यूं ही करती रहूंगी

सीने मे एक जगह
जहां तू महफूज है
पहुच सका ना कोई वहा
लम्‍हाई का काफी नहीं
दूर भर निभाना है
थाम कर हाथ तेरा
दूर तक जाना है
बन कर मोहब्‍बत तुम
मेरी सांसो में चलना
मै तेरे सीने में हर दम
धड़कता रहूंगा

चलेगी सांसे जब तक ये
तुम पे मरता रहूंगा
मै तुमसे प्‍यार
यूं ही करता रहूंगा

चलेगी सांसे जब तक ये
तुम पे मरता रहूंगा
मै तुमसे प्‍यार
यूं ही करता रहूंगा

Curiosités sur la chanson Pyaar Karta Rahunga de Dev Negi

Qui a composé la chanson “Pyaar Karta Rahunga” de Dev Negi?
La chanson “Pyaar Karta Rahunga” de Dev Negi a été composée par Sachin Urmtosh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Dev Negi

Autres artistes de Film score