Ye Kya Ke Sab Se Bayan

AHMED FARAZ, MOHSIN RAZA

यह क्या के सबसे
बयान दिल की हालाते करनी
यह क्या के सबसे
बयान दिल की हालाते करनी
फ़राज़ तुझको ना आई
मोहब्बते करनी
यह क्या के सबसे
बयान दिल की हालाते करनी

यह कुर्ब क्या हैं के
तू सामने था और हमे
यह कुर्ब क्या हैं के
तू सामने था और हमे
शुमरगी से जुदाई
से साते करनी
यह क्या के सबसे
बयान दिल की हालाते करनी

कोई कूड़ा हो के पत्थर
जिसे भी हम चाहे
कोई कूड़ा हो के पत्थर
जिसे भी हम चाहे
कोई कूड़ा हो के पत्थर
जिसे भी हम चाहे
तमाम उम्र्र उसी की
इबादते करनी
यह क्या के सबसे
बयान दिल की हालाते करनी

सब अपने अपने
करीने से मुंतजीर उसके
सब अपने अपने
करीने से मुंतजीर उसके
किसी को शुक्र्र किसी को
शिकायते करनी
यह क्या के सबसे
बयान दिल की हालाते करनी

मिले जब उनसे तो
मुबहाँ सी गुफ्तगू करना
मिले जब उनसे तो
मुबहाँ सी गुफ्तगू करना
मिले जब उनसे तो
मुबहाँ सी गुफ्तगू करना
फिर अपने आप से
सौ सौ वजाहत करनी
यह क्या के सबसे
बयान दिल की हालाते करनी
फ़राज़ तुझको ना
आई मोहब्बते करनी
यह क्या के सबसे
बयान दिल की हालाते करनी

Curiosités sur la chanson Ye Kya Ke Sab Se Bayan de Ghulam Ali

Qui a composé la chanson “Ye Kya Ke Sab Se Bayan” de Ghulam Ali?
La chanson “Ye Kya Ke Sab Se Bayan” de Ghulam Ali a été composée par AHMED FARAZ, MOHSIN RAZA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ghulam Ali

Autres artistes de Film score