Jab Hum Chhote The

LUCKY ALI, SYED ASLAM NOOR

जब हम छोटे होते थे
सोचा था की ये ऐसा होगा
ये जमाना क्यूँ ऐसा है, मेरी जान
अब हम बड़े हो गए
देखा है की वे ऐसा है
ये जमाना क्यूँ ऐसा है, मेरी जान
रास्ते हैं वही, है तो प्यार की कमी
मैं जो ढूँढता हैं मिले कहाँ
ये है तो एक ज़माना बहाना
सब को कुछ न कुछ कह के दिखाना
गुलशनों की कमी है, कमी है
ज़िन्दगी काट से बनी है नफरतें भी हैं यहीं
और प्यार की कमी
राही ढूंढें क्या तू अब यहाँ

बदले मौसम बदले हम
जाने अब अनजाने हो गए
जान कर हम हो गए अनजान
जोश ज़्यादा होश कम
हैरान हैं परेशान हैं सब
कयामत नहीं तो ये क्या है, मेरी जान
ये ज़मीन ये आसमान
फिर मिलेंगे दो जहाँ
बनेगा फिर से नया आशियान
इम्तेहान की घड़ी है, सजी है
जैसे वे दिन रात से जुडी है जिसने जाना उसी ने पहचाना
सदा ये दिल की उसी ने खूनी है रास्ते खुले वहीं
है नयी ये ज़िन्दगी
राही चल दिया है तू अब कहा

Curiosités sur la chanson Jab Hum Chhote The de Lucky Ali

Quand la chanson “Jab Hum Chhote The” a-t-elle été lancée par Lucky Ali?
La chanson Jab Hum Chhote The a été lancée en 1996, sur l’album “Sunoh”.
Qui a composé la chanson “Jab Hum Chhote The” de Lucky Ali?
La chanson “Jab Hum Chhote The” de Lucky Ali a été composée par LUCKY ALI, SYED ASLAM NOOR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lucky Ali

Autres artistes de Pop rock