Yaara O Yaara

MAJROOH SULTANPURI, RAHUL DEV BURMAN

ओ ओ ओ ओ
यारा ओ यारा
यारा ओ यारा, इश्क ने मारा
हो गया मैं तो तुझमें तमाम
दे रहें सब मुझे तेरा नाम, मैं बेनाम हो गया
मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा, इश्क ने मारा
हो गया मैं तो तुझमें तमाम
दे रहें सब मुझे तेरा नाम, मैं बेनाम हो गया
मैं बेनाम हो गया

तेरी अदायें, तेरा ही जलवा
कैसी ये कलियाँ, कैसी बहार
अब दिल तो मेरा तेरा नगर है
ये मेरी अँखियाँ हैं तेरे द्वार
अब मैं कहाँ हूँ, सब तू ही तू है
मेरा मन, मेरा तन, मेरा नाम
मैं बेनाम हो गया हो गया
मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा, इश्क ने मारा
हो गया मैं तो तुझमें तमाम
दे रहें सब मुझे तेरा नाम, मैं बेनाम हो गया
मैं बेनाम हो गया

काजल धुल जाये आंसू से और रंग धुले पानी से
रंग चढ़ाया मैंने मिलकर उस दिलबर जानी से
सूरत मेरी रूप है उसका
बन गया बन गया मेरा काम
मैं बेनाम हो गया हो गया
मैं बेनाम हो गया
यारा ओ यारा, इश्क ने मारा
हो गया मैं तो तुझमें तमाम
दे रहें सब मुझे तेरा नाम, मैं बेनाम हो गया
मैं बेनाम हो गया यारा ओ यारा

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Narendra Chanchal

Autres artistes de Film score