Dil Mang Raha Hai [Female]

Sanjeev Ajay

दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
तेरे संग चलू हरदम
बनकर के परछाई
एक बार इजाज़त दे
मुझे तुझमे ढलने की

देखा है जब से तुमको
मैंने ये जाना है
मेरे ख्वाहिश के शहर में
बस तेरा ठिकाना है

मैं भूल गया खुदको भी
बस याद रहा अब तु
आ तेरी हथेली पे
इस दिल को मैं रख दू
दिल बोल रहा है हसरत
हर हद से गुजरने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की
दिल मांग रहा है मोहलत
तेरे साथ धड़कने की
तेरे नाम से जीने की
तेरे नाम से मरने की

Curiosités sur la chanson Dil Mang Raha Hai [Female] de Nikhita Gandhi

Qui a composé la chanson “Dil Mang Raha Hai [Female]” de Nikhita Gandhi?
La chanson “Dil Mang Raha Hai [Female]” de Nikhita Gandhi a été composée par Sanjeev Ajay.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Nikhita Gandhi

Autres artistes de Film score