Taj Mahal Mein Aa Jana [Live]

GOVIND PRASAD JAIPURWALE, PREM WARBARTONI

जब आँचल रात का लहराए
और सारा आलम सो जाए
तुम मुझसे मिलने सम्मा जलाकर
ताज महल में आ जाना
जब आँचल रात का लहराए
और सारा आलम सो जाए
तुम मुझसे मिलने सम्मा जलाकर
ताज महल में आ जाना

जब आँचल रात का लहराए
और सारा आलम सो जाए
तुम मुझसे मिलने सम्मा जलाकर
ताज महल में आ जाना
जब आँचल रात का लहराए

ये ताज महल जो चाहत की
आँखों का सुनहेरा मोटी हैं
ये ताज महल जो चाहत की
आँखों का सुनहेरा मोटी हैं
हर रात जहाँ दो रूहो किी
खामोशी ज़िंदा होती हैं
हर रात जहाँ दो रूहो किी
खामोशी ज़िंदा होती हैं
इश्स ताज के साए में आकर तुम
गीत वफ़ा का दोहराना
तुम मुझसे मिलने सम्मा जलाकर
ताज महल में आ जाना
जब आँचल रात का लहराए

तन्हाई हैं जागी जागी सी
महॉल हैं सोया सोया हुआ
तन्हाई हैं जागी जागी सी
महॉल हैं सोया सोया हुआ
जैसे के तुम्हारे खवाबों में
खुद ताज महल हो खोया हुआ
जैसे के तुम्हारे खवाबों में
खुद ताज महल हो खोया हुआ
वो ताज महल का ख्वाब तुम
ये राज़ मैने पहचाना
तुम मुझसे मिलने सम्मा जलाकर
ताज महल में आ जाना
जब आँचल रात का लहराए

जो मोट मोहब्बत में आए
वो जान से बढ़ कर प्यारी हैं
जो मोट मोहब्बत में आए
वो जान से बढ़ कर प्यारी हैं
दो प्यार भरे दिल रोशन हैं
वो रात बड़ी अंधियारी हैं
दो प्यार भरे दिल रोशन हैं
वो रात बड़ी अंधियारी हैं
तुम रात के इश्स आँधियरे में
बस एक झलक दिखला जाना
तुम मुझसे मिलने सम्मा जलाकर
ताज महल में आ जाना
ताज महल में आ जाना
ताज महल में आ जाना

Curiosités sur la chanson Taj Mahal Mein Aa Jana [Live] de Nina Mehta

Quand la chanson “Taj Mahal Mein Aa Jana [Live]” a-t-elle été lancée par Nina Mehta?
La chanson Taj Mahal Mein Aa Jana [Live] a été lancée en 2009, sur l’album “The Khazana Concert”.
Qui a composé la chanson “Taj Mahal Mein Aa Jana [Live]” de Nina Mehta?
La chanson “Taj Mahal Mein Aa Jana [Live]” de Nina Mehta a été composée par GOVIND PRASAD JAIPURWALE, PREM WARBARTONI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Nina Mehta

Autres artistes de Oriental music