Bulleya Reprise

IRSHAD KAMIL, SHEKHAR RAVJIANI, VISHAL DADLANI

तू बात करे या ना मुझसे
चाहे आँखों का पैग़ाम ना ले
पर ये मत कहना अरे ओ पगले
मुझे देख ना तू मेरा नाम ना ले
तुझसे मेरा दीन धरम है
मुझसे तेरी खुदाई
तुझसे मेरा दीन धरम है
मुझसे तेरी खुदाई
तू बोले तो बन जाऊँ मैं बुल्लेशाह सौदाई
मैं भी नाचूँ
मैं भी नाचूँ मनाऊँ सोणे यार को
चलूँ मैं तेरी राह बुलेया
मैं भी नाचूँ रिझाऊँ सोणे यार को
करूँ न परवाह बुलेया
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम तू

माना अपना इश्क़ अधूरा
दिल ना इसपे शर्मिंदा है
पूरा हो के खत्म हुआ सब
जो है आधा वो ही ज़िंदा है
बख्शे तू जो प्यार से मुझको
तो हो मेरी रिहाई
बख्शे तू जो प्यार से मुझको
तो हो मेरी रिहाई
तू बोले तो बन जाऊँ मैं बुल्लेशाह सौदाई
मैं भी नाचूँ मनाऊँ सोणे यार को
चलूँ मैं तेरी राह बुलेया
मैं भी नाचूँ रिझाऊँ सोणे यार को
करूँ न परवाह बुलेया
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम दम हर दम तू
मेरा हर दम तू
कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है(मेरा हर दम दम हर दम तू)
ना मिलना भी बहुत ज़रूरी होता है(मेरा महरम तू मरहम तू)

Curiosités sur la chanson Bulleya Reprise de Papon

Qui a composé la chanson “Bulleya Reprise” de Papon?
La chanson “Bulleya Reprise” de Papon a été composée par IRSHAD KAMIL, SHEKHAR RAVJIANI, VISHAL DADLANI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Papon

Autres artistes de Electro pop