Rehguzar

Puneet Sharma

जादू यह कैसा है रेशे पे रेशा है
तुझमे मेरे यूँ धागे मिल गये

जादू यह कैसा है रेशे पे रेशा है
तुझमे मेरे यूँ धागे मिल गये
रूहों का रंगीला दामन बना जीना
जो सीरे तुझमे जाके सील गये
इश्क़ आया मेरे दर पे लेके फूलों का समंदर
तेरे साहिल पे पाया यह सुकून
रहगुज़र तू मेरी रहगुज़र तू
हम चलेंगे लेके जाए अब जिधर तू
रहगुज़र तू मेरी रहगुज़र तू
हम चलेंगे लेके जाए अब जिधर तू

रास्ता तू ही राहबार तू ही राज़ भी तू ही मेरा
दासता तू ही दम है तू ही दम साज़ भी तू ही मेरा

मेरा मेहराम (आहरूह तू)
मेरा मेहराम (आहरूह तू)
मेरा मेहराम (आहरूह तू)
मेरा मेहराम (आहरूह तू)

तेरे संग मैं चली सावरी सावरी सावरी
तेरे रंग में घुली बावरे बावरे बावरे
तू कह दे तो मन को खोल दू
जो पाया क्या उसका बोल दू

इश्क़ आया मेरे दर पे लेके फूलों का समंदर
तेरे साहिल पे पाया यह सुकून

रहगुज़र तू मेरी रहगुज़र तू (रहगुज़र तू मेरी रहगुज़र तू)
हम चलेंगे लेके जाए अब जिधर तू (हम चलेनेगे लेके जाए अब जिधर तू)
रहगुज़र तू मेरी रहगुज़र तू (रहगुज़र तू मेरी रहगुज़र तू)
हम चलेंगे लेके जाए अब जिधर तू (हम चलेनेगे लेके जाए अब जिधर तू)

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shahid Mallya

Autres artistes de Asiatic music