Tum Ko Mere Dil Ne Pukara

ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

तुमको मेरे दिल ने
तुमको मेरे दिल ने पुकारा है बड़े नाज़ से
अपनी आवाज़ मिला दो
अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से (आ)

तुमको मेरे दिल ने पुकारा है बड़े नाज़ से
अपनी आवाज़ मिला दो
अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने

मुझको पहली नज़र मे लगा है यू
मुझको पहली नज़र मे लगा है यू
साथ सदियो पुराना है अपना

और सदियो ही रहना पड़ेगा
तुमको बनके इन आँखो का सपना

युग युग की कसमे निभाके सनम

इस जग की रस्मे निभाके सनम
अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने पुकारा है बड़े नाज़ से
अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से
तुमको मेरे दिल ने

प्यार की इन हसी वादियो मे
प्यार की इन हसी वादियो मे
झूम के यू ही मिलते रहेंगे

जिंदगी के सुहाने सफ़र मे
हमसफ़र बनके चलते रहेंगे

इस दिल के अरमां जगाके सनम

मुझको बाहो की राहो में लाके सनम
अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से

तुमको मेरे दिल ने पुकारा है बड़े नाज़ से

अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से (अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से)
तुमको मेरे दिल ने हम्म म्म म्म म्म हम्म म्म म्म म्म (तुमको मेरे दिल ने हम्म म्म म्म म्म हम्म म्म म्म म्म)
अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से (अपनी आवाज़ मिला दो मेरी आवाज़ से)
हम्म म्म म्म म्म हम्म म्म म्म म्म (हम्म म्म म्म म्म हम्म म्म म्म म्म)

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Shailendra Singh

Autres artistes de Film score