Batiya Bujha Do

Sameer, Darshan Sanjeev

बत्तियां बुझा दो कुछ बात ऐसी है
बत्तियां बुझा दो कुछ बात ऐसी है
उजले में ना होगा
उजाले में ना होगा मुलाकात ऐसी है

बत्तियां बुझा दो कुछ बात ऐसी है
उजाले में ना होगा मुलाकात ऐसी है
बत्तियां बुझा दो कुछ बात ऐसी है

मुश्किल से हम मिले हैं
चाहत के सिलसिला हैं
आओ जानेजा तुम्हें हम प्यार दे

पुछो ना हम कहा है
बाहो के दरमिया हैं
बीहके बहके से दिवाने यार हैं

हम पागल कर देंगे
हमें पागल कर देगा ये रात ऐसी है
बत्तियां बुझा दो कुछ बात ऐसी है
उजाले में ना होगा मुलाकात ऐसी है
बत्तियां बुझा दो कुछ बात ऐसी है

तुम जरा जो है दे समा बदल गए
होश तो गया मगर हम सम्भल गए

देख के तुम्हारे सनम हम मचाल गए
रूह से उठा धुवा तन पिघल गए

हमको जलाते हैं
हमें जलाते हैं बरसात ऐसी है
बत्तियां बुझा दो कुछ बात ऐसी है
उजाले में ना होगा मुलाकात ऐसी है

Curiosités sur la chanson Batiya Bujha Do de Sonu Nigam

Qui a composé la chanson “Batiya Bujha Do” de Sonu Nigam?
La chanson “Batiya Bujha Do” de Sonu Nigam a été composée par Sameer, Darshan Sanjeev.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop