Bhole Ke Mandir Mein

Saaveri Verma

बड़ी फुर्सत से भोले हम
तेरे मंदिर में आए हैं
बड़ी फुर्सत से भोले हम
तेरे मंदिर में आए हैं
के आते देर हो जाएगी
घर में बोल आए हैं
के आते देर हो जाएगी
घर में बोल आए हैं

हमें जब मां ने ये पूछा
कहां बेटा नहाओगे
हमें जब मां ने ये पूछा
कहां बेटा नहाओगे
जटा से गंगा बहती है
वही हम भी नहा लेंगे
जटा से गंगा बहती है
वही हम भी नहा लेंगे

हमें जब मां ने ये पूछा
कहां तुम खाना खाओगे
हमें जब मां ने ये पूछा
कहां तुम खाना खाओगे
जो पालनहार जग के हैं
हमें भी कुछ खिला देंगे
जो पालनहार जग के हैं
हमें भी कुछ खिला देंगे

हमें जब मां ने ये पूछा
कहां आराम पाओगे
हमें जब मां ने ये पूछा
कहां आराम पाओगे
है भोले की शरण ठंडी
वहीं हम लेट जाएंगे
है भोले की शरण ठंडी
वहीं हम लेट जाएंगे
बड़ी फुर्सत से भोले हम
तेरे मंदिर में आए हैं
के आते देर हो जाएगी
घर में बोल आए हैं

Curiosités sur la chanson Bhole Ke Mandir Mein de Sonu Nigam

Qui a composé la chanson “Bhole Ke Mandir Mein” de Sonu Nigam?
La chanson “Bhole Ke Mandir Mein” de Sonu Nigam a été composée par Saaveri Verma.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop