Chanda Ki Doli

Nusrat Badr, Sandeep Chowta

चंदा की डॉली में, परियों की झोली में
शहज़ादी आई मेरी

चंदा की डॉली में, परियों की झोली में
शहज़ादी आई मेरी
चंदा की डॉली में, परियों की झोली में
खुशियाँ वो लाई मेरी
पलकों के दर से वो आँखों के घर में रहे
ख्वाबो को सच होने दे
पलकों के दर से वो आँखों के घर में रहे
ख्वाबो को सच होने दे
हर एक दुआ में उसको ही माँगा सदा
वो भी मुझे माँग ले
चंदा की डॉली में, परियों की झोली में
शहज़ादी आई मेरी ऊ ऊ ऊ ओ

आने से उसके यहा महका हैं सारा समा
उसको तो सजदा करे अब यह ज़मीन आसमान
मुझे हैं यकीन इतना हसीन मैने कहीं देखा नही
सुन ले जर तू यह इलतेजाह हैं खुदा
वो काश मुझको मिले
चंदा की डॉली में, परियों की झोली में
शहज़ादी आई मेरी ऊ ऊ ऊ ओ

ख्वाबो, ख्वाबो का आओ एक घर बनाए
हर्सू जहा हम मोहब्बत सजाए
सुबह शाम हो जेया दिलकाशी,रात मिले शबनमी
एक चाँद जैसे तारों के दिल में पाने
यह प्यार आइसे खिले
चंदा की डॉली में, परियों की झोली में
शहज़ादी आई मेरी
चंदा की डॉली में, परियों की झोली में
शहज़ादी आई मेरी
चंदा की डॉली में, परियों की झोली में
खुशियाँ वो लाई मेरी
पलकों के दर से वो आँखों के घर में रहे
ख्वाबो को सच होने दे
पलकों के दर से वो आँखों के घर में रहे
ख्वाबो को सच होने दे
हर एक दुआ में उसको ही माँगा सदा
वो भी मुझे माँग ले
चंदा की डॉली में, परियों की झोली में
शहज़ादी आई मेरी
ऊ ऊ ऊ ओ

Curiosités sur la chanson Chanda Ki Doli de Sonu Nigam

Quand la chanson “Chanda Ki Doli” a-t-elle été lancée par Sonu Nigam?
La chanson Chanda Ki Doli a été lancée en 2005, sur l’album “Chanda Ki Doli”.
Qui a composé la chanson “Chanda Ki Doli” de Sonu Nigam?
La chanson “Chanda Ki Doli” de Sonu Nigam a été composée par Nusrat Badr, Sandeep Chowta.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop