Ek Haseen Ladki Se

NADEEM SAIFI, SAMEER ANJAAN, SHRAVAN RATHOD

इक हसीं लड़की से, हो गया है मुझे प्यार
दिल मेरा धड़का है, आज पहली बार
(Hey, hey)
इक हसीं लड़की से (प-र-प-र-प) हो गया है मुझे प्यार
दिल मेरा धड़का है (प-र-प-र-प) आज पहली बार
छा गई है नज़रों पे, कर गई है बेक़रार
आज कर दूँगा मैं, प्यार का इज़हार
(Hey)
Ya, इक हसीं लड़की से, हो गया है मुझे प्यार
दिल मेरा धड़का है, आज पहली बार
(छा गई है नज़रों पे, कर गई है बेक़रार)
(हर घड़ी रहता है, उसका ही इंतज़ार)

(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)

करते हैं हम भी तुमसे प्यार
करते हैं हम भी तुमसे प्यार

(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)

करते हैं हम भी तुमसे प्यार
कर लिया प्यार का इक़रार
अब तुम ही कहो हम कैसे जीएँ
बिन तेरे यार

(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)

करते हैं हम भी तुमसे प्यार

तु-तु-तुरू, तु-तु-तुरू, तु-तु-तुरू, तु-रु-रु-रु-रु
तु-तु-तुरू, तु-तु-तुरू, तु-तु-तुरू, तु-रु-रु-रु-रु

कैसे गुज़रतें हैं दिन तन्हा, दिलबर तुमसे कैसे कहें
हो, हो, हो
बेचैनी हर पल तड़पाए, दूर नज़र से कैसे रहें?
हो, हो, हो
जब चाहें सीने से लगा लें
तुम धड़कन के पास रहो
हर पल हम महसूस कर सकें
बन के तुम अहसास रहो
हो, हो, हो

चाहा है तुमको १००-१०० बार
चाहा है तुमको १००-१०० बार
करतें हैं हम भी तुमसे प्यार
अब तुम ही कहो हम कैसे जीएँ
बिन तेरे यार?

(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)
करते हैं हम भी तुमसे प्यार

करते हैं हम भी तुमसे प्यार
करते हैं हम भी तुमसे प्यार
कर लिया प्यार का इक़रार
अब तुम ही कहो हम कैसे जीएँ
बिन तेरे यार

करते हैं हम भी तुमसे प्यार

च-च-च
च-च-च
च-च-च

दिल का आलम क्या है बताएँ, तुमसे ऐ महबूब मेरे
हो, हाँ, अ-हा-हा-अ
राज़-ए-मोहब्बत कैसे छुपाएँ? तुमसे ऐ महबूब मेरे
हो, हाँ-हाँ, अ-हा-हा-अ
जान-ए-जाँ दिल की चाहत से हमने कब इंकार किया
अरमानों की दुनिया मिल गई, तुमपे सबकुछ वार दिया
हाँ, हाँ-हाँ, हा-हा-अ
बिन तेरे जीना है दुश्वार
बिन तेरे जीना है दुश्वार
कर लिया प्यार का इक़रार
अब तुम ही कहो हम कैसे जीएँ
बिन तेरे यार

(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)

करते हैं हम भी तुमसे प्यार
करते हैं हम भी तुमसे प्यार
कर लिया प्यार का इक़रार
अब तुम ही कहो हम कैसे जीएँ
बिन तेरे यार

(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च) बिन तेरे यार
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च) बिन तेरे यार
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च) बिन तेरे यार
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च)
(One, two, च-च-च) बिन तेरे
(One, two, च-च-च)यार

Curiosités sur la chanson Ek Haseen Ladki Se de Sonu Nigam

Qui a composé la chanson “Ek Haseen Ladki Se” de Sonu Nigam?
La chanson “Ek Haseen Ladki Se” de Sonu Nigam a été composée par NADEEM SAIFI, SAMEER ANJAAN, SHRAVAN RATHOD.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop