Ganga Maiya

NIDA FAZLI, AADESH SHRIVASTAVA

हे गंगा मैया
हे गंगा मैया
तू जाना हमे नही रे
हे गंगा मैया
हे गंगा मैया
हे गंगा मैया
तू जाना हमे नही रे
हे गंगा मैया
सारी धरती सारा अंबार
सारी धरती सारा अंबार
गांगजी के नाम
सारी धरती सारा अंबार
सारी धरती सारा अंबार
गांगजी के नाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम

चाँद मेरी रातों का
सपना सूरज दिन का यार
मेरा सफ़र या मेरा
इरादा हर सीमा के पार
चाँद मेरी रातों का
सपना सूरज दिन का यार
मेरा सफ़र या मेरा
इरादा हर सीमा के पार
एक ही रूप के नाम काई
एक ही रूप के नाम काई
राम कहो या श्याम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम

आयेज मेरे सपनो का मेला
पीछे मेरे बहार
हारे भरे पेड़ो के नीचे
हर मौसम मल्हार
आयेज मेरे सपनो का मेला
पीछे मेरे बहार
हारे भरे पेड़ो के नीचे
हर मौसम मल्हार
मेरे ही सपनो की पूजा
मेरे ही सपनो की पूजा
मेरे सुबहो शाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम
डोर भले हो मंज़िल मेरे
पास है लेकिन ख्वाब
डोर भले हो मंज़िल मेरे
पास है लेकिन ख्वाब
आने वाले कल की लगान
में हर पल है बेताब
रास्ता चाहे जैसा हो
रास्ता चाहे जैसा हो
चलना मेरा काम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सालम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सालम
सारी धरती सारा अंबार
सारी धरती सारा अंबार
गांगजी के नाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम
बस इतना सा ख्वाब है
बस इतना सा ख्वाब है
बस इतना सा ख्वाब हा

Curiosités sur la chanson Ganga Maiya de Sonu Nigam

Qui a composé la chanson “Ganga Maiya” de Sonu Nigam?
La chanson “Ganga Maiya” de Sonu Nigam a été composée par NIDA FAZLI, AADESH SHRIVASTAVA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop