Is Kadar Pyar Hai Tumse

Faiz Anwar, Sajid, Wajid

इस कदर प्यार है तुमसे ऐ हमसफ़र
इस कदर प्यार है तुमसे ऐ हमसफ़र
अब तो जीते हैं हम बस तुम्हें देखकर
तुम्हारी हर अदा तुम्हारी हर नज़र
ये क्या कहने लगी तुम्हें है क्या ख़बर
इस कदर प्यार है तुमसे ऐ हमसफ़र
अब तो जीते हैं हम बस तुम्हें देखकर

दिल में हैं बेताबियां नींद उड़ने लगी
तेरे ख़यालों से ही आँख जुड़ने लगी
हर पल तुमको देखा मैंने कहती है मेरी नज़र
तुम्हारी हर अदा तुम्हारी हर नज़र
ये क्या कहने लगी तुम्हे है क्या ख़बर
इस कदर प्यार है तुमसे ऐ हमसफ़र
अब तो जीते हैं हम बस तुम्हें देखकर

साँसों में बसने लगी जबसे तू ओ जान ए जां
अपना सा लगने लगा मुझको सारा जहां
महक महका लगता मुझको खुशियों से दिल का नगर
तुम्हारी हर अदा तुम्हारी हर नज़र
ये क्या कहने लगी तुम्हे है क्या ख़बर
इस कदर प्यार है तुमसे ऐ हमसफ़र
अब तो जीते हैं हम बस तुम्हें देखकर
तुम्हारी हर अदा तुम्हारी हर नज़र
ये क्या कहने लगी तुम्हें है क्या ख़बर

Curiosités sur la chanson Is Kadar Pyar Hai Tumse de Sonu Nigam

Qui a composé la chanson “Is Kadar Pyar Hai Tumse” de Sonu Nigam?
La chanson “Is Kadar Pyar Hai Tumse” de Sonu Nigam a été composée par Faiz Anwar, Sajid, Wajid.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop