Jab Tum Aa Jaate Ho

Sameer

कुछ गीत लबों पे सज़ते है, कुछ साज़ दिलो मे बज़ते है
कुछ गीत लबों पे सज़ते है, कुछ साज़ दिलो मे बज़ते है
जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने
जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने

कुछ गीत लबों पे सज़ते है, कुछ साज़ दिलो मे बज़ते है
जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने
जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने

शाम सवेरे देखु तुमको, कितना सुंदर रूप है
शाम सवेरे देखु तुमको, कितना सुंदर रूप है
संग तुम्हार ठंडी छाया, सारी दुनिया धूप है
मौसम भी रंग बदलते है
मौसम भी रंग बदलते है, सौ दीप नज़र मे जलते है
जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने
जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने

सुनके ऐसी बाते जाने, क्यू आँखे झुक जाती है
सुनके ऐसी बाते जाने, क्यू आँखे झुक जाती है
कुछ बातें होठों तक आकर, जाने क्यू रुक जाती है
ये जीवन अच्छा लगता है
ये जीवन अच्छा लगता है, हर सपना सच्चा लगता है
जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने
जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने

सात समुंदर से भी गहरा, देखो अपना प्यार है
सात समुंदर से भी गहरा, देखो अपना प्यार है
इस घर मे अब हर पल हर दिन, खुशिया का त्योहार है

वो गुज़रे पल याद आते है
वो गुज़रे पल याद आते है, वो बीते कल याद आते है
जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने
जब तुम आ जाते हो सामने, जब तुम आ जाते हो सामने

कुछ गीत लबों पे सज़ते है
कुछ साज़ दिलो मे बाज़ते है
जब तुम आ जाते हो सामने
जब तुम आ जाते हो सामने
जब तुम आ जाते हो सामने
जब तुम आ जाते हो सामने
जब तुम आ जाते हो सामने
जब तुम आ जाते हो सामने

Curiosités sur la chanson Jab Tum Aa Jaate Ho de Sonu Nigam

Qui a composé la chanson “Jab Tum Aa Jaate Ho” de Sonu Nigam?
La chanson “Jab Tum Aa Jaate Ho” de Sonu Nigam a été composée par Sameer.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop