Makhmali Ye Badan [Soundtrack]

SANDESH SHANDILYA, KHILESH SHARMA

मखमली यह बदन की नज़ाक़ते
हसीं चुरा ना ले मेरे दिल का चैन
यह कही जिसने भी बनाया है
तुझको वह कमाल है
और उस कमाल पे तू बेमिसाल है
है अकेली रात गुमसुम
और छत के नीचे हम तुम
आँखों में तेरे कैसा खुमार हो
ना जाए कुछ खता देखो यार
बेकरार ना दिखा दीवानगी
मखमली यह बदन की नज़ाक़ते हसीं

मस्त मस्त हो रहा है
यह रात का सफर
दिल में हलचल उठाये
तेरी नजर
गुलाबी गुलाबी
तेरे अरमान जो है दिवाने
तुझे छोड़ देंगे यु ही तेरे हाल पर
बोलो ना ऐसा ओह एह जाने जान
एक बार मुझको तोह आजमा
ओह बाते तेरी बाते बेकार
चाहे तू करले कोशिश हजार
आएंगे बातों में ना यह करले यकीं
मखमली यह बदन की नज़ाक़ते हसीं

तन्हाईयो में तनहा
मिले हैं जो इस तरह
सोचो ना ऐसा वैसा क्या फायदा
तेरी हर अदा की शोखियाँ भी
क्या कहें हम तोह क्या फ़रिश्ते
भी ना होश में रहे
ना रे ना होश तू ना गावा
कर ले सबर कुछ तोह ज़रा
हाँ मिलता नहीं है दिल को करार
कब तक करूँ मैं हाय इन्तेजार
होने दे दिल से दिल की मिलावट यहीं
हरकते यह दिखाओ जाके और कही
हम्म जिसने भी बनाया
है तुझको वह कमाल है
और उस कमाल पे तू बेमिसाल है
है अकेली रात गुमसुम
और छत के नीचे हम तुम
हो हो आँखों में तेरे कैसा खुमार
हो ना जाए कुछ खता देखो यार
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
ला ला ला ला ला ला

Curiosités sur la chanson Makhmali Ye Badan [Soundtrack] de Sonu Nigam

Qui a composé la chanson “Makhmali Ye Badan [Soundtrack]” de Sonu Nigam?
La chanson “Makhmali Ye Badan [Soundtrack]” de Sonu Nigam a été composée par SANDESH SHANDILYA, KHILESH SHARMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop