Mohabbat Kabhi Maine [Remix]

Ravi Pawar

ओ जाने जान
यह सच है की मैं मोहब्बत का इज़हार कभी खुल कर ना कर सका
मगर मेरी आँखें हमेशा मेरे दिल की हालत बताती रही
पर तू है की मुझसे बेख़बर आज भी है
मेरे दिल की हर धड़कन सिर्फ़ तेरा नाम लेती है सिर्फ़ तेरा नाम

मोहब्बत कभी मैने की तो नहीं थी
किसी की निगाहों से पी तो नहीं थी
मगर ये अचानक हुआ क्या हो हो हो
मोहब्बत कभी मैने की तो नहीं थी
किसी की निगाहाओं से पी तो नहीं थी
मगर ये अचानक हुआ क्या हो हो हो

तू साँसों में समाए तू धड़कन को चुराए
कहीं दीवाना हो जाउँ ना तेरा
तू साँसों में समाए तू धड़कन को चुराए
कहीं दीवाना हो जाउँ ना तेरा

(?)

पहली नज़र का पहला नशा
दिल में उतरता जाए सनम
शर्माके मुझसे मिलना तेरा
जादू सा करता जाए सनम
ये बेकरारी ऐसी खुमारी
पहले कभी तो मुझपे ना थी
कभी दिल पे यूँ बेखुदी तो नही थी
किसी से मुझे आशिक़ी तो नहीं थी
मगर ये अचानक हुआ क्या हो हो हो

(?)

कितने ही चेहरे देखे मगर
मैने चुना है बस एक तुझे
हर पल हो मेरी बाहों में तू
मिल जाए ऐसी किस्मत मुझे
दिल ये पुकारा तेरा नज़ारा
करता ही जाओं ओ जाने जान
मुझे पहली इतनी ख़ुशी तो नहीं थी
यूँ महकी हुई ज़िंदगी तो नहीं थी
मगर ये अचानक हुआ ओ ओ
तू साँसों में समाए तू धड़कन को चुराए
कहीं दीवाना हो जाउँ ना तेरा
तू साँसों में समाए तू धड़कन को चुराए
कहीं दीवाना हो जाउँ ना तेरा
मोहब्बत कभी मैने की तो नहीं थी
किसी की निगाहों से पी तो नहीं थी
मगर ये अचानक हुआ क्या हो हो हो

Curiosités sur la chanson Mohabbat Kabhi Maine [Remix] de Sonu Nigam

Qui a composé la chanson “Mohabbat Kabhi Maine [Remix]” de Sonu Nigam?
La chanson “Mohabbat Kabhi Maine [Remix]” de Sonu Nigam a été composée par Ravi Pawar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop