Na Ji Pyar Hua Nahin
आ हा हा
ना जी प्यार हुआ नहीं
ना जी प्यार हुआ तो नहीं
मेरी दिल की धड़कन सुनी तुमने नही
कहीं प्यार में तेरे कोई कमी तो नही
ओ मेरी दिल की धड़कन सुनी तुमने नही
कहीं प्यार में तेरे कोई कमी तो नही
ऐसा कभी हुआ तो नही
ना जी प्यार हुआ नहीं
ना जी प्यार हुआ तो नहीं
कोई सपना तेरा मुझको आया नही
सिवा तेरे कोई दिल में आया नही
हा कोई सपना तेरा मुझको आया नही
हो सिवा तेरे कोई दिल में आया नही
हा ऐसा कभी हुआ तो नही
ना जी प्यार हुआ नहीं
ना जी प्यार हुआ तो नहीं
जागी जागी जाऊ वेह जागी जागी जागी जाऊ
जागी जागी जाऊ वेह जागी जागी जागी जाऊ
जागी जागी जाऊ वेह जागी जागी जागी जाऊ
जागी जागी जाऊ वेह जागी जागी जागी जाऊ
खत मैने लिखा तुमने पढ़ा भी नही
किसी और को लिखा मैने सोचा यही
हो खत मैने लिखा तुमने पढ़ा भी नही
हो किसी और को लिखा मैने सोचा यही
ऐसा कभी हुआ तो नही
ना जी, प्यार हुआ नहीं
ना जी, प्यार हुआ तो नहीं
ओ हो ओ हो
आहा आहा
हो हो हो
हा हा हा
सच्चा प्रेमी है तू, तू हैं मेरा सजन
प्यार की जीत ये, सच्ची मेरी लगन
सच्चा प्रेमी है तू, तू हैं मेरा सजन
प्यार की जीत ये, सच्ची मेरी लगन
हा ऐसा आज हुआ तो सही
हा जी, प्यार हुआ तो सही
हा जी, प्यार हुआ तो सही
हा जी, प्यार हुआ तो सही
हा जी, प्यार हुआ तो सही
हा जी, प्यार हुआ तो सही
हा जी, प्यार हुआ तो सही