Raabta [Lofi Flip]
आए खुदा
दिल से हुआ था उसका राबता
दिल को सुकून देके हुआ लापता
दिल से हुआ था उसका राबता
दिल को सुकून देके हुआ लापता
किसे डगर गया है वो
क्या है रास्ता
किस जगह छुपा है वो
कुछ तो दे बता
आए मेरे खुदा, तुझे तेरा वास्ता
ऐ, मेरे ख़ुदा, तुझे तेरा वास्ता
ऐ मेरे ख़ुदा, तुझे तेरा वास्ता
ऐ, मेरे ख़ुदा, तुझे तेरा वास्ता
लोगों का हुजूम है, भीड़ बेशुमार है
वो ही नहीं है जो दिल को दरकार है
आँखें अश्क़ों से भरीं, दिल में ख़ला है
हर लम्हा, हर पल उस बिन बला है
हर लम्हा, हर पल उस बिन बला है
क्यूँ हो गई है दिल से जाँ जुदा
कुछ तो बता, क्या है मेरी ख़ता
क्यूँ हो गई है दिल से जाँ जुदा
कुछ तो बता, क्या है मेरी ख़ता
किस डगर गया है वो
क्या है रास्ता
किस जगह छुपा है वो
कुछ तो दे बता
ऐ, मेरे ख़ुदा, तुझे तेरा वास्ता
ऐ, मेरे ख़ुदा, तुझे तेरा वास्ता
ऐ, मेरे ख़ुदा, तुझे तेरा वास्ता
ऐ, मेरे ख़ुदा, तुझे तेरा वास्ता