Shayad Usne Mujhko Tanha Dekh Liya

Parveen Shakir

दुश्मन के वास्ते ये
करामात हो गयी
चाहत के इंतिहा में
मेरी मॅट हो गयी
घूम के बनवार से बच के
कही जेया ना सका मैं
दिल जिस से दर रहा था
वही बात हो गयी
शायद उसने मुझको
तन्हा देख लिया है
शायद उसने मुझको
तन्हा देख लिया है
शायद उसने मुझको
दुख ने मेरे, दुख ने मेरे
घर का रास्ता देख लिया है
शायद उसने मुझको
तन्हा देख लिया है

अपने आप से आँख चुराई
फिरती मैं
अपने आप से आँख चुराए
अपने आप से आँख चुराई
फिरती हूँ मैं
आईने में किसका चेहरा
देख लिया है
शायद उसने मुझको
तन्हा देख लिया है
वो कही भी गया
लौटा तो मेरे पास आया
बस यही बात है अची
मेरे हरजाई की
कैसे कह डू छोड़ड़ दिया है उसने
बात तो सच है मगर बात है
रुसवाई की
उसने मुझे दरअसल कभी
चाहा ही नही था
उसने मुझे दरअसल कभी
उसने मुझे दरअसल कभी
चाहा ही नही था
खुद को देकर, खुद को देकर
ये भी धोखा दे के देख लिया है
शायद उसने मुझको
तन्हा देख लिया है

रुखसत करने के आदाब
निबाने ही थे
रुखसत करने के आदाब
रुखसत करने के आदाब
निबाने ही थे
बंद आँखो से
बंद आँखो से उसको जाना
देख लिया है
शायद उसने मुझको
तन्हा देख लिया है
मई जनता हू की तू
मुझको भूल जाएगा
मगर तेरे बिना दिल
कैसे चैन पाएगा
बिछड़ते वक़्त वो
मूढ़ के देखना तेरा
कसम खुदा की वो
मुझे उमर रुलाए गा
उससे मिल के वक़्त का रोना
कुछ फ़ीकारी था
उससे मिल के वक़्त का रोना
उससे मिल के वक़्त का रोना
कुछ फ़ीकारी था उस बिछड़ना
उस से बिछड़ जाने का
नतीज़ा देख लिये है
शायद उसने मुझको
तन्हा देख लिया है
दुख ने मेरे, दुख ने मेरे
घर का रास्ता देख लिया है
शायद उसने मुझको
तन्हा देख लिया है
शायद उसने मुझको
तन्हा देख लिया है

Curiosités sur la chanson Shayad Usne Mujhko Tanha Dekh Liya de Sonu Nigam

Qui a composé la chanson “Shayad Usne Mujhko Tanha Dekh Liya” de Sonu Nigam?
La chanson “Shayad Usne Mujhko Tanha Dekh Liya” de Sonu Nigam a été composée par Parveen Shakir.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop