Sinful Jaane Ki Zidd Na Karo

HARPREET SINGH, RAJIV RANA

जाने की ज़िद्द ना करो
के मैं उदास हूँ
ठहरो ना दो घड़ी
के मैं ख़ास हूँ
देख जाओ के दम
निकलता है किस तरह
चीखता हैं दिल
सिसकता है किस तरह
सुन भी जाओ
सुन भी लो
अधूरी दास्तान
जाने की ज़िद्द ना करो
के मैं उदास हूँ
ठहरो ना दो घड़ी
के मैं ख़ास हूँ

जब झाँका दिल में तो
कोई भी नही था
प्यार पूरा था तो
आधा क्यू यकीन था
साँसें अब सोज़ हैं
जीना भी रोज़ हैं
अब तो इक बोझ हैं
अधूरी दास्तान
जाने की ज़िद्द ना करो
के मैं उदास हूँ
ठहरो ना दो घड़ी
के मैं ख़ास हूँ

Curiosités sur la chanson Sinful Jaane Ki Zidd Na Karo de Sonu Nigam

Qui a composé la chanson “Sinful Jaane Ki Zidd Na Karo” de Sonu Nigam?
La chanson “Sinful Jaane Ki Zidd Na Karo” de Sonu Nigam a été composée par HARPREET SINGH, RAJIV RANA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop