Toone Dil Ke Rakibon Sang

Sonu Nigam

तूने दिल के रक़ीबों संग मेरे
ओ, दिल पे चलाईं छुरियाँ
ओ, दिल पे चलाईं छुरियाँ
तुझको, तुझको तरस ना आया
ना देखी मेरी मजबूरियाँ
ना देखी मेरी मजबूरियाँ
तूने दिल के रक़ीबों संग मेरे
हो, दिल पे चलाईं छुरियाँ
ओ, दिल पे चलाईं छुरियाँ

घर जला है मेरा, क्या बिगड़ा तेरा
तुझे तो नया यार मिल गया
हो मुबारक तुझे, जला कर मुझे
तुझे तो तेरा प्यार मिल गया
हो, घर जला है मेरा, क्या बिगड़ा तेरा
तुझे तो नया यार मिल गया
हो मुबारक तुझे, जला कर मुझे
तुझे तो तेरा प्यार मिल गया
तूने मिल के रक़ीबों संग मेरे
हो, दिल पे चलाईं छुरियाँ
हो, दिल पे चलाईं छुरियाँ
तुझको, तुझको तरस ना आया
ना देखी मेरी मजबूरियाँ
ना देखी मेरी मजबूरियाँ

कल जो देखा मैंने अचानक तुझे
रक़ीब तेरे साथ-साथ था
तेवर थे बदले तेरे, वो रंग देखे तेरे ग़ैरों के हाथ तेरा हाथ था
हो, कल जो देखा मैंने अचानक तुझे
रक़ीब तेरे साथ-साथ था
तेवर थे बदले तेरे, वो रंग देखे तेरे
ग़ैरों के हाथ तेरा हाथ था
तूने मिल के रक़ीबों संग मेरे
हो, दिल पे चलाईं छुरियाँ
ओ, दिल पे चलाईं छुरियाँ
तुझको, तुझको तरस ना आया
ना देखी मेरी मजबूरियाँ
ना देखी मेरी मजबूरियाँ

की है तूने बेवफ़ाई, अरे, ओ, हरजाई
ये दिल मेरा तोड़ दिया
देखी जो ग़ुर्बत मेरी, नज़र तूने फेरी
राहों में मुझे छोड़ दिया
हो, की है तूने बेवफ़ाई, अरे, ओ, हरजाई
ये दिल मेरा तोड़ दिया
देखी जो ग़ुर्बत मेरी, नज़र तूने फेरी
राहों में मुझे छोड़ दिया
तूने मिल के रक़ीबों संग मेरे
हो, दिल पे चलाईं छुरियाँ
हो, दिल पे चलाईं छुरियाँ
तुझको, तुझको तरस ना आया
ना देखी मेरी मजबूरियाँ
ना देखी मेरी मजबूरियाँ
तूने दिल के रक़ीबों संग मेरे
ओ, दिल पे चलाईं छुरियाँ
ओ, दिल पे चलाईं छुरियाँ
ओ, दिल पे चलाईं छुरियाँ

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sonu Nigam

Autres artistes de Pop