Anjaan Jahaan

Kausar Munir

सुनके भी ना सुनना है
मुझको तुझसे बच के रहना है
मुश्किलों में पड़ना नहीं है अब मुझे
बस अपनी राहों में चलना है मुझे

हाँ..
आवाज़ नहीं तू है मेरा एक फ़ितूर
छोड़ दे मुझको
छोड़ दे तू
रहना तू मुझसे दूर
दिल के जो क़रीब है
वो पास है मेरे
सदा ना दे मुझे ना आऊँ पास मैं तेरे
ये है मेरी दुनिया
नहीं खोना है इसको
क्यूँ सनन-सनन सदाएं दे बुलाए तू
अंजान जहाँ..
अंजान जहाँ..
अंजान जहाँ…

चाहती है क्या
क्यूँ नींदें चुराती है
हो ना जाए कोई ग़लती
मुझे क्यूँ सताती है
या बेचैनी है क्या तुझमें भी ऐसी
क्या दिल में है हलचल कुछ मेरे जैसी

हाँ इस दिल में जो दबा है
वो बढ़ता है जुनून
डर है तुझको पा के ख़ुद को खो ना दूँ
है अंजान जहाँ..
अंजान जहाँ..
अंजान जहाँ…
हो.. तू क्या है
तू कहाँ है
तू क्यूँ है
तू जहाँ है

आ..आ.. आ..

तनहा ना छोड़ अब मुझे इस तरह यूँ
ले चल संग मुझको तू
उस अंजान जहाँ

Curiosités sur la chanson Anjaan Jahaan de Sunidhi Chauhan

Qui a composé la chanson “Anjaan Jahaan” de Sunidhi Chauhan?
La chanson “Anjaan Jahaan” de Sunidhi Chauhan a été composée par Kausar Munir.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sunidhi Chauhan

Autres artistes de Indie rock