Mujhe Mili

Panchhi Jalonvi

मुझे मिली जाने कैसी पल मे ये खुशी
दीवानगी मेरी कुछ ऐसी ये बढ़ गयी

मुझे मिली जाने कैसी पल मे ये खुशी
दीवानगी मेरी कुछ ऐसी ये बढ़ गयी
की सूरज ज़मी पे और मैं आस्मा पे
चाँद मेरी जेब मे हथेलियों पे तारे
मुझे मिली जाने कैसी पल मे ये खुशी
दीवानगी मेरी कुछ ऐसी ये बढ़ गयी
की सूरज ज़मी पे और मैं आस्मा पे
चाँद मेरी जेब मे हथेलियों पे तारे

ये क्या हुआ, तुझे अचानक
ये क्या हुआ
चेहरा तेरा क्यू है ये खिला खिला

हवा को बाँध लूँ मैं
तूफान को रोक दूं मैं
मेरा बस चले तो इस नदी को मोड़ दूं मैं
मुझे मिली जाने कैसी पल मे ये खुशी
दीवानगी मेरी कुछ ऐसी ये बढ़ गयी
की सूरज ज़मी पे और मैं आस्मा पे
चाँद मेरी जेब मे हथेलियों पे तारे

थमी थमी पानियो मे जो मिली नमी
इन आँखो मे आके कब ये घुल गयी
थमी थमी पानियो मे जो मिली नमी
इन आँखो मे आके कब ये घुल गयी
ये मौसम हरे से है मुझमे रुके से
ये नीले से बादल मेरे संग चले
ज़रा ज़रा मैं मुट्ठियों मे भर लूँ चाँदनी
यहा वाहा, मैं हर शै मे रख दूं रोशनी
मैं टाकु बदन पे कभी rainbow को
खुश्बुओ को ओढ़ के मैं रंगो से मिलूं
मुझे मिली जाने कैसी पल मे ये खुशी
दीवानगी मेरी कुछ ऐसी ये बढ़ गयी
की सूरज ज़मी पे और मैं आस्मा पे
चाँद मेरी जेब मे हथेलियों पे तारे

Curiosités sur la chanson Mujhe Mili de Sunidhi Chauhan

Qui a composé la chanson “Mujhe Mili” de Sunidhi Chauhan?
La chanson “Mujhe Mili” de Sunidhi Chauhan a été composée par Panchhi Jalonvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sunidhi Chauhan

Autres artistes de Indie rock