Voice Of Anek

Sneha Singh

Let’s go, everybody,
India

मेरे कई नाम है मेरी कई भाषा
माशे मे मैं तोला हूँ तोले मे मैं माशा
बूँदे जितनी दरिया मैं है उतनी मेरी आशा
मैं ने dictionary से काट दी निराशा
मेरी सारी नदियों का बहता पानी एक है
मुझे मैं सौ किरदार है पर कहानी एक है
मेरे कई चेहरे है एक मैं अनेक मैं

देख मुझे गूर से अनेक मैं हूँ एक मैं
मैं ने अब जो ठाना है करके अब वो देखना है
दिल मैं मेरे इंडिया है दुनिया को बताना है
लरना है मुझको हिन्दुस्तान के लिए
अपनी जान के लिए पहचान के लिए
स्वाभिमान के लिए माथे पे लगा जो उस निशान के लिए
क्यू के
Yeah
इंडिया इंडिया है जान मेरी इंडिया इंडिया है पहचान मेरी इंडिया
इंडिया इंडिया है जान मेरी इंडिया इंडिया है पहचान मेरी इंडिया

लड़ना है लड़ना है लड़ना है
कह दिया ना लड़ना है
जहा तक भी रास्ता है
मुझे आगे बढ़ना है

लड़ना है लड़ना है
जीत के अकड़ना है
दौड़ के में भाग के
साथ चलूँ आप के

ये जो मुझमे आग है
यही मेरा राग है

हौसला है जीत का
जीत है जूनून में
गंगा की लहरों का
जोश मेरे खून में

आगे तो विलम्ब है
लेकिन पूरा दम है
साज पहाड़ो का
खुला है किवाड़ों का

गांव में बाजार में
चाचा में कुहाड़ में
गली चोबारे मे
शहरों की दीवार में

बड़े बड़े बड़े बड़े बड़े इश्तेहार में
मेरा फोटो आएगा कल के अखबार में
बड़े बड़े बड़े बड़े बड़े इश्तेहार में
मेरा फोटो आएगा कल के अखबार में

क्यूंकि
ये…
भी सुनो
इंडिया इंडिया इंडिया जान मेरी इंडिया
भी सुनो
इंडिया इंडिया इंडिया है पहचान मेरी इंडिया

भी सुनो
इंडिया इंडिया इंडिया जान मेरी इंडिया
भी सुनो
इंडिया इंडिया इंडिया है पहचान मेरी इंडिया

तुलसी में कबीर में
नानक हूँ में मीर में
गौतम महावीर में
बुल्लेशाह फ़कीर में

जलती अगियारी में
जलती चिंगारी में
मंदिर का दिया में
मस्जिद की दुआ में

पूजा में नमाज़ में
संख में आज़ान में
अल्लाह की हूँ खोज में
ईश्वर का हूँ ज्ञान में

जिसमे हो संसार सारा
ऐसा हूँ जवान में

ओ…
संतो की में वाणी हूँ
सूफी का बयां में……
पूरी हूँ ज़मीं में
पूरा आसमां में……

संतो की में वाणी हूँ
सूफी का बयां में
पूरी हूँ ज़मीं में
पूरा आसमां में

मुझको कोई काटे ना मुझको कोई बांटें ना
मुझको कोई काटे ना मुझको कोई बांटें ना

चर्च की मुराद में
मन्नत गुरुद्वारे की
घूमती हूँ चाक पे
मिटटी हूँ कुम्हारे की

जैसा मुझको होना है जैसा मुझको बनना है
जैसा मैंने चाहा है जैसा मुझको करना है
वैसा मुझको करने से
वैसा मुझको बनने से

कोई रोक हां रोक
रोक नहीं सकता
कोई टोक नहीं सकता

क्यूंकि
ये…
भी सुनो
इंडिया इंडिया इंडिया जान मेरी इंडिया
भी सुनो
इंडिया इंडिया इंडिया है पहचान मेरी इंडिया

जीतेगा कौन
हिंदुस्तान
जीतेगा कौन
हिंदुस्तान
जीतेगा कौन
हिंदुस्तान
हिंदुस्तान

भी सुनो
इंडिया इंडिया इंडिया जान मेरी इंडिया
भी सुनो
इंडिया इंडिया इंडिया है पहचान मेरी इंडिया

भी सुनो
इंडिया इंडिया इंडिया जान मेरी इंडिया
भी सुनो
इंडिया इंडिया इंडिया है पहचान मेरी इंडिया

Curiosités sur la chanson Voice Of Anek de Sunidhi Chauhan

Qui a composé la chanson “Voice Of Anek” de Sunidhi Chauhan?
La chanson “Voice Of Anek” de Sunidhi Chauhan a été composée par Sneha Singh.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Sunidhi Chauhan

Autres artistes de Indie rock