Dil Ko Churaya

Faaiz Anwar

दिल को चुराया है तूने तो
नज़रें चुराना

चुराना

आ मुझ को बाहों में लेले
सनम दूर जाना

ओ जाना

कहना मेरा तू मान ले
मैं हूँ तेरी ये जान ले
मुझ को प्यार हो गया
दिल को चुराया है तूने तो
नज़रें चुराना

चुराना

आ मुझ को बाहों में लेले
सनम दूर जाना

ओ जाना

आँखों में होता हैं चेहरा तेरा
जाए जहाँ भी नज़र
महकी हुई दिल में यादें तेरी
तडपाए शामो सहेर
शायद तुझे नही ये खबर
मैं चाहती तुझे किस कदर
तुझको जो देखा तो
मैं भूल बैठी ज़माना

ओ जाना

आ मुझ को बाहों में लेले
सनम दूर जाना

ओ जाना

तुझ बिन मेरा हाल क्या हो गया
कैसे बताउ तुझे
यादों से तेरी मैं बातें करूँ
ये क्या हुआ हैं मुझे
जाने ना तू मोहब्बत मेरी
तेरे लिए हैं चाहत मेरी
ले जाए ना जान मेरी
तेरा दूर जाना

ओ जाना

आ मुझ को बाहों में लेले
सनम दूर जाना

ओ जाना

कहना मेरा तू मान ले
मैं हूँ तेरी ये जान ले
मुझ को प्यार हो गया
दिल को चुराया है तूने तो
नज़रें चुराना

चुराना
आ मुझ को बाहों में लेले
सनम दूर जाना

ओ जाना

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Tanya

Autres artistes de Reggae pop