Raat Jab Khileke Muskurati Hai

Nazir Kazmi

वो सीधी सादी अदाए के बिजलियाँ बरसे
वो दिलबरा ना मुरव्वत के आशिक़ाना लगे
बहुत ही सादा हैं तू और ज़माना हैं अईय्यार
बहुत ही सादा हैं तू और ज़माना हैं अईय्यार
खुदा करे के तुझे शहर की हवा ना लगे
रात जब खिले के मुस्कुराती हैं ये घड़ी मुश्किलो सी आती हैं
रात जब खिले के मुस्कुराती हैं ये घड़ी मुश्किलो सी आती हैं
कौन गिनता हैं ऐसी धड़ियों को सामने जब हसीन साथी हैं
रात जब खिलेके मुस्कुराती हैं ये घड़ी मुश्किलो सी आती हैं
कौन गिनता हैं ऐसी धड़ियों को सामने जब हसीन साथी हैं
रात जब खिलेके मुस्कुराती हैं

तेरी बातो के मज़े ऐसे पिए बिन झूमे कोई जैसे
तेरी बातो के मज़े ऐसे पिए बिन झूमे कोई जैसे
तू ही मेरा दिल तू ही मेरी जां तू ही मेरे प्यार का नशा
रात जब खिलेके मुस्कुराती हैं ये घड़ी मुश्किलो सी आती हैं
कौन गिनता हैं ऐसी गढियो को सामने जब हसीन साथी हैं
रात जब खिलेके मुस्कुराती हैं

तू उजालो की तरह चमके मै दीलों जां से तेरे सदके
तू उजालो की तरह चमके मै दीलों जां से तेरे सदके
तू उजालो की तरह चमके मै दीलों जां से तेरे सदके
जो कहे तू मान लूँगी में ओ सनम दिल से दिल मिला
रात जब खिलेके मुस्कुराती हैं ये घड़ी मुश्किलो सी आती हैं
कौन गिनता हैं ऐसी धड़ियों को सामने जब हसीन साथी हैं
रात जब खिलेके मुस्कुराती हैं ये घड़ी मुश्किलो सी आती हैं
कौन गिनता हैं ऐसी धड़ियों को सामने जब हसीन साथी हैं
रात जब खिलेके मुस्कुराती हैं
ओ हो हो हो, आ हा हा हा
हो हो हो हो, आ हा हा हा
ओ हो हो हो, आ हा हा हा
ओ हो हो हो, आ हा हा हा
हम्म हम्म हम्म , आ हा हा हा
हो हो हो, आ हा हा हा

Curiosités sur la chanson Raat Jab Khileke Muskurati Hai de पिनाझ मसानी

Qui a composé la chanson “Raat Jab Khileke Muskurati Hai” de पिनाझ मसानी?
La chanson “Raat Jab Khileke Muskurati Hai” de पिनाझ मसानी a été composée par Nazir Kazmi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] पिनाझ मसानी

Autres artistes de Indian music