Tumhara Pyar Shamil Hai

Jaidev, Naqsh Lyallpuri

तुम्हारा प्यार शामिल है
मेरे दिल की उड़ानो मे
तुम्हारा प्यार शामिल है
मेरे दिल की उड़ानो मे
जमी पर पाँव है मेरे
जमी पर पाँव है मेरे
मगर मैं आसमानो मे तुम्हारा प्यार

मेरी तस्वीर को तुमने
सजाया कितने रंगो मे
मेरी तस्वीर को तुमने
सजाया कितने रंगो मे
घुली जब से तुम्हारे
प्यार की खुश्बू उमँगो मे
यू महके ख्वाब
यू महके ख्वाब जैसे फूल
महके गुलिस्तानो मे तुम्हारा प्यार

वफ़ा को नाज़ है तुम पर
वफ़ा को नाज़ है तुम पर
मोहब्बत मुस्कुराती है
तुम्हारी धदकनो मे खो के
धड़कन गुनगुनाती है ये अफ़साना
ये अफ़साना नया होगा
मोहब्बत के ख़ज़ानों में
तुम्हारा प्यार शामिल है
मेरे दिल की उड़ानो मे तुम्हारा प्यार

मैं नन्हे प्यार की आँखो मे
तुमको देख लेती हू
मैं नन्हे प्यार की आँखो मे
तुमको देख लेती हू
तुम्हारे नाम इसे जब भी
इसे आवाज़ देती हू
कई शहनाइयाँ कई शहनाइयाँ
एक साथ बज उठती है कानो मे
तुम्हारा प्यार शामिल है
मेरे दिल की उड़ानो मे
जमी पर पाँव है मेरे
जमी पर पाँव है मेरे
मगर मैं आसमानो मे तुम्हारा प्यार

Curiosités sur la chanson Tumhara Pyar Shamil Hai de पिनाझ मसानी

Qui a composé la chanson “Tumhara Pyar Shamil Hai” de पिनाझ मसानी?
La chanson “Tumhara Pyar Shamil Hai” de पिनाझ मसानी a été composée par Jaidev, Naqsh Lyallpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] पिनाझ मसानी

Autres artistes de Indian music