Do Naina Matware

Pandit Bhushan

दो नैना मतवारे तिहारे हम पर ज़ुल्म करे
हम पर ज़ुल्म करे
दो नैना मतवारे तिहारे हम पर ज़ुल्म करे
हम पर ज़ुल्म करे
नैनों में रहे तो, सुध बुध खोये
नैनों में रहे तो, सुध बुध खोये
छुपे तो छुपे तो चैन हरे
दो नैना दो नैना मतवारे तिहारे हम पर ज़ुल्म करे
हम पर ज़ुल्म करे
तन तन के चलाए तीर नस नस में नस नस में उठाए पीर
तन तन के चलाए तीर, नस नस में उठाए पीर
मदभरे रसीले निठोर बड़े, न डरे न धर धरे
दो नैना मतवारे तिहारे हम पर ज़ुल्म करे
हम पर ज़ुल्म करे

जब होती हो
जब होती हो तुम उस पार
मन की
मन की बीना के बज उठते, जोर जोर से तार
मन की
मन की बीना के बज उठते, जोर जोर से तार
पास आए
पास आए तो ऐसे भूल गए
पलछिन में सब कुछ भूल गए
पास आए तो ऐसे भूल गए
पलछिन में सब कुछ भूल गए
खुशियों के सोते उबल पड़े, हर अंग तो रंग भरे
दो नैना मतवारे तिहारे हम पर ज़ुल्म करे
हम पर ज़ुल्म करे

Curiosités sur la chanson Do Naina Matware de के एल सेगल

Quand la chanson “Do Naina Matware” a-t-elle été lancée par के एल सेगल?
La chanson Do Naina Matware a été lancée en 2007, sur l’album “Raag Gao Raag”.
Qui a composé la chanson “Do Naina Matware” de के एल सेगल?
La chanson “Do Naina Matware” de के एल सेगल a été composée par Pandit Bhushan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] के एल सेगल

Autres artistes de