Shama Ka Jalna Hai Ya Sozshe-Parwana Hai
आह आ शमा का जलना है या सोज़िश-ए-परवाना है
आ शमा का जलना है या सोज़िश-ए-परवाना है
चंद लफ़्ज़ों में यही इश्क़ का अफ़साना है
चंद लफ़्ज़ों में यही इश्क़ का अफ़साना है
शमा का जलना है
ये जुनूँ है कि यहाँ तक मेरा बढ़ जाये जुनूँ
ये जुनूँ है कि यहाँ तक मेरा बढ़ जाये जुनूँ
हँसके सीमाब न ये कह दे कि ये दीवाना है
हँसके सीमाब न ये कह दे कि ये दीवाना है
शमा का जलना है
दिल शिकस्ता लिये बैठा है उमंगों का हुजूम
दिल शिकस्ता लिये बैठा है उमंगों का हुजूम
एक टूटे हुए पैमाने में मैख़ाना है
एक टूटे हुए पैमाने में मैख़ाना है
शमा का जलना है
हाँ बला दिल का तसल्ली के लिये है हसरत
हाँ बला दिल का तसल्ली के लिये है हसरत
यही साग़र यही शीशा, यही पैमाना है
यही साग़र यही शीशा, यही पैमाना है