Vandana

Narendra Chanchal, Traditional

मेरी आन रखना मेरी शान रखना
मेरी मैया तुम बेटे का ध्यान रखना
बनाना मेरे भाग्य दुःख दूर करना
तू है लक्ष्मी मेरे भंडार भरना
ना निराश दर से मुझे तुम लौटाना
सदा वैरियो से मुझे तुम बचाना
मुझे दो वर विश्वास है तेरा
तेरे चरणों में नमस्कार मेरा
चामुंडा दसो दिशाओ में हर कष्ट तुम मेरा हरो
संसार में माता मेरी रक्षा करो, रक्षा करो
रक्षा करो माते श्री दास के कष्ट मिटाओ
दास की रक्षा को सदा सींग चढ़ी माँ आओ

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Narendra Chanchal

Autres artistes de Film score