Masla-e-Dil

Satinder Sartaaj

मस्ला-ए-दिल को जो समझो तो ता’लुक़ात लिखो
मस्ला-ए-दिल को जो समझो तो ता’लुक़ात लिखो
जितनी तुम जानते हो सरताज उतनी बात लिखो
मस्ला-ए-दिल को जो समझो तो ता’लुक़ात लिखो
जितनी तुम जानते हो सरताज उतनी बात लिखो
वो जो बारीक हैं गहरे हैं और अहम भी हैं
वो जो बारीक हैं गहरे हैं और अहम भी हैं
वस्ल-ओ- हिज्रां के दरमियाँ के वो जज़्बात लिखो
जितनी तुम जानते हो सरताज उतनी बात लिखो
आब का राबता जमींनो से है आतिशों से नहीं
आब का राबता जमींनो से है आतिशों से नहीं
शाम को शाम लिखो रात को भी रात लिखो
जितनी तुम जानते हो सरताज उतनी बात लिखो
तेरा क़िस्सा मुकम्मल ही समझ आ जाएगा
तेरा क़िस्सा मुकम्मल ही समझ आ जाएगा
एक पहली और एक आख़िरी मुलाक़ात लिखो
जितनी तुम जानते हो सरताज उतनी बात लिखो
कुछ महारत तो दिखाओ मोहब्बत में ज़रा
कुछ महारत तो दिखाओ मोहब्बत में ज़रा
‎कुछ हिदायात-ओ-मशवरात-ओ-एहतियात लिखो
जितनी तुम जानते हो सरताज उतनी बात लिखो
सबके अपने तजुर्बे हैं अपने पहलू हैं
सबके अपने तजुर्बे हैं अपने पहलू हैं
तुमने जो देखी है नज़रों से वो हयात लिखो
जितनी तुम जानते हो सरताज उतनी बात लिखो
अरे अब जाने भी दो, छोड़ो , हो चुका ये बहुत
अरे अब जाने भी दो, छोड़ो , हो चुका ये बहुत
ऐब तो किस में नहीं हैं तुम बस सिफ़ात लिखो
जितनी तुम जानते हो सरताज उतनी बात लिखो
ख़ुशबू-ओ-लज़्ज़त से हो ब्याँ हर एक सिन्फ़ कि तुम
ख़ुशबू-ओ-लज़्ज़त से हो ब्याँ हर एक सिन्फ़ कि तुम
अब दीवान से कुछ आगे बढ़ो कुल्लियात लिखो
ख़ुशबू-ओ-लज़्ज़त से हो ब्याँ हर एक सिन्फ़ कि तुम
अब दीवान से कुछ आगे बढ़ो कुल्लियात लिखो
जितनी तुम जानते हो सरताज उतनी बात लिखो
मस्ला-ए-दिल को जो समझो तो ता’लुक़ात लिखो
जितनी तुम जानते हो सरताज उतनी बात लिखो

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Satinder Sartaaj

Autres artistes de Folk pop