Hum Apna Unhey
हम अपना उन्हें बना न सके
हम अपना उन्हें बना न सके
हो कर भी उनको पा न सके
हो कर भी उनको पा न सके
पा न सके हम अपना उन्हें बना न सके
हम अपना उन्हें बना न सके
उलझन से उलझन से हम उसकाये थे
उलझन से उलझन से हम उसकाये थे
उस धाम में हँसने आये थे
उस धाम में हँसने आये थे
सैयाद को यह समझा न सके
सैयाद को यह समझा न सके
समझा न सके
हम अपना उन्हें बना न सके
हम अपना उन्हें बना न सके
यादों पे यादों पे निछावर करते है
यादों पे यादों पे निछावर करते है
मरते है जालिम मरते है
मरते है जालिम मरते है
दो लब्ज जबान पर ला न सके
दो लब्ज जबान पर ला न सके
ला न सके हम ला न सके
हम अपना उन्हें बना न सके
हम अपना उन्हें बना न सके
अच्छा Mr. Pancham आप ने कभी किसी से मोहब्बत की है
वह बोले वह बोले
वह बोले मोहब्बत की है कभी
वह बोले वह बोले मोहब्बत की है कभी
वह बोले वह बोले
वह बोले मोहब्बत की है कभी
क्या जान किसी पे दी है कभी
क्या जान किसी पे दी है कभी
दिल चीर के हम दिखला न सके
दिल चीर के हम दिखला न सके
दिखला न सके समझा न सके
हम अपना उन्हें बना न सके
हम अपना उन्हें बना न सके